राजस्थान | Salasar Balaji Mangala Aarti : आज 22 जुलाई 2025, मंगलवार को सालासर बालाजी धाम में मंगला आरती सुबह 5:00 बजे (गर्मियों की समय-सारणी के अनुसार) संपन्न हुई.
Salasar Balaji Mangala Aarti : सालासर बालाजी मंदिर में प्रतिदिन मंगला आरती प्रातःकाल होती है, जिसके बाद दिन भर दर्शन और अन्य आरतियां जैसे राजभोग आरती, धूप-ग्वाल आरती, संध्या आरती और शयन आरती होती हैं. मंगलवार के दिन, राजभोग महाप्रसाद आरती भी होती है, जो विशेष रूप से सुबह 10:00 बजे (गर्मियों में) आयोजित की जाती है.
आप सालासर बालाजी मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट या उनके यूट्यूब चैनल पर लाइव दर्शन और आरतियों का अनुभव कर सकते हैं.