इंदौर/शिलॉन्ग, 11 जून 2025 – Raja Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज एक बड़ा मोड़ आने वाला है। हत्या की मास्टरमाइंड मानी जा रही राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी सहित सभी आरोपियों को आज शिलॉन्ग पुलिस कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा और सभी आरोपियों का आमना-सामना कराया जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या के लिए ‘प्लान ए’ और ‘प्लान बी’ तैयार कर रखा था।
Raja Murder Case : पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या के लिए बाकायदा एक विस्तृत साजिश रची थी। ‘प्लान ए’ के तहत, 22 मई को सोनम ने राजा को शिलॉन्ग में एक पहाड़ पर ले जाकर सेल्फी लेने के बहाने धक्का देकर हत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि, उस दिन मौसम खराब होने और भारी बारिश के चलते उसका यह पहला प्लान विफल हो गया था। इसके बाद उसने कथित तौर पर ‘प्लान बी’ को अंजाम दिया, जिसकी पूरी सच्चाई आज की पूछताछ में सामने आने की उम्मीद है।
शिलॉन्ग पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया था, जिसके लिए 120 अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से 11 किलोमीटर दूर के सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं, जिनमें सभी आरोपियों की मौजूदगी दर्ज है।
शिलॉन्ग पुलिस टीम आज सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इंदौर से रवाना हुए चार अन्य आरोपी भी अब शिलॉन्ग पहुँच चुके हैं या कुछ ही देर में पहुँच जाएँगे। सभी के पहुँचने के बाद सुबह करीब 11 बजे उन्हें एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट की अनुमति के बाद आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम दोबारा दोहराया जाएगा।
पुलिस का मानना है कि आज सोनम रघुवंशी से होने वाली गहन पूछताछ से हत्याकांड की परतें खुलेंगी और कई और अहम खुलासे होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है।