Raipur News : रायपुर :उरला थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में 20 जून 2025 को पुलिस ने एक चाय-नाश्ते की दुकान पर छापेमारी कर अवैध नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में युवराज निषाद पिता मैकू निषाद (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 21 पुड़िया (कुल 65 ग्राम) गांजा और 50 पव्वा अंग्रेजी शराब (गोवा ब्रांड) बरामद की गई।
Raipur News : आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ए) और आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जांच में सामने आया कि आरोपी ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकान बनाई थी और उसी की आड़ में नशे का कारोबार संचालित कर रहा था। आज उरला थाना पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में बुलडोजर चलवाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का सख्त संदेश गया है।