Raipur News : रायपुर :छत्तीसगढ़ में सोने की सबसे बड़ी तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। दुबई से 260 करोड़ रुपए का अवैध सोना-चांदी भारत लाया गया और उसे छत्तीसगढ़ के कई बड़े ज्वेलर्स के जरिए बाजार में खपाया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस विदेशी गोल्ड सिंडिकेट की कड़ियों को जोड़ते हुए सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले नामक दो मुख्य तस्करों की 3.76 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी है।
Raipur News : कैसे सामने आया पूरा मामला?
Raipur News : इस पूरे रैकेट का खुलासा अप्रैल 2021 में तब हुआ जब कोलकाता एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके शरीर से बंधी बेल्ट से सोने की ईंटें बरामद हुईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सोना राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स को डिलीवर होना था। इसके बाद DRI ने राजनांदगांव में शांतिलाल बैद के घर पर छापा मारा और इस पूरे सिंडिकेट की परतें खुलने लगीं। मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की निकला, जो दुबई से सोना मंगवाकर पूरे नेटवर्क को संचालित करता था।
Raipur News : तस्करी का रूट और तरीका
Raipur News : दुबई से सोना म्यांमार या बांग्लादेश भेजा जाता था, वहां से नॉर्थ ईस्ट के रास्ते भारत में घुसाया जाता। इसके बाद ट्रेन, फ्लाइट या सड़क मार्ग से तस्कर इसे छत्तीसगढ़ पहुंचाते। छोटे-छोटे टुकड़ों में सोना लाकर बॉडी में छुपाकर या इलेक्ट्रॉनिक सामान के जरिए इसे सीमा पार कराया जाता।तस्कर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सोने को मशीनरी पार्ट्स या अन्य सामान के नाम पर दर्शाते थे। कई बार हवाला नेटवर्क के जरिए पैसा भेजा जाता और बदले में सोना मंगवाया जाता।
Raipur News : राज्य में तस्करी का हॉटस्पॉट बना राजनांदगांव
Raipur News : ED की रिपोर्ट के अनुसार, तस्कर छत्तीसगढ़ को महज़ ठिकाना नहीं, बल्कि ट्रांजिट कॉरिडोर की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। रायपुर, दुर्ग, नागपुर, मुंबई से होते हुए यह सोना ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश तक सप्लाई किया जाता था। DRI के अनुसार, पिछले 8 वर्षों में छत्तीसगढ़ में 50 करोड़ से ज़्यादा का अवैध सोना पकड़ा गया है। केवल रायपुर जोन में अब तक 25 से ज़्यादा तस्करों पर कार्रवाई की गई है।
Raipur News : इन सर्राफा कारोबारियों के नाम सामने आए
सागर ज्वेलर्स: संचालक पुरुषोत्तम कवले – खरीदा गया तस्करी का सोना
सहेली ज्वेलर्स: संचालक सुनील कुमार जैन – नेटवर्क से जुड़े
नवकार ज्वेलर्स : संचालक प्रकाश सांखलास – संदिग्ध लेनदेन
सुमित ज्वेलर्स – सोने की खेपों की डिलीवरी ली जाती थी
धीरज बैद – कारोबारी जिन पर संदेह की सुई
Raipur News : ED की कार्रवाई अब तक
260 करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के नेटवर्क का खुलासा
अब तक 64.14 करोड़ की संपत्ति जब्त/अटैच
3.76 करोड़ की संपत्ति हाल ही में अटैच
बैंक खाते, फ्लैट और जमीनें जब्त
Raipur News : छत्तीसगढ़ अब सिर्फ खनिज संपदा के लिए ही नहीं, बल्कि तस्करों के लिए भी रणनीतिक कॉरिडोर बनता जा रहा है। ईडी और डीआरआई की यह संयुक्त कार्रवाई इस बात का संकेत है कि अब ऐसे अंतरराष्ट्रीय रैकेट पर शिकंजा कसा जाएगा। पर असली सवाल यह है—कितने ऐसे सिंडिकेट अभी भी देशभर में छिपे हैं?