रायपुर। Raipur Breaking : राजधानी में जगह-जगह लगे विशालकाय होर्डिंग और कटआउट अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। रविवार सुबह मरीन ड्राइव चौक पर तिरंगा यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। तेज हवा के चलते एक विशाल लोहे का फ्रेम गिर गया, जिससे पास में खड़ी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि गाड़ियों में बैठे लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
Raipur Breaking : बारिश और आंधी के मौसम में पुराने और जर्जर हो चुके विज्ञापन होर्डिंग शहर के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। नगर निगम ने मई महीने में एक अभियान चलाकर सभी आउटडोर एजेंसियों से स्ट्रक्चर की सेफ्टी सर्टिफिकेट मांगी थी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।
इस समय रायपुर में सैकड़ों ऐसे कमजोर स्ट्रक्चर और गेट मौजूद हैं जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। नागरिकों का कहना है कि जब तक कोई बड़ी अनहोनी नहीं होती, तब तक प्रशासन जागता नहीं।