Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

President Emmanuel Macron : राष्ट्रपति को पत्नी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, देखें Video

President Emmanuel Macron : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने दुनियाभर में चर्चा का विषय बना दिया है। यह वाकया वियतनाम की राजधानी हनोई में उनके राजकीय दौरे के दौरान का है। जैसे ही मैक्रों विमान से उतरने वाले थे, कैमरों ने एक ऐसा दृश्य कैद किया, जिसने सबको चौंका दिया।

President Emmanuel Macron : वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट का दरवाजा खुलते ही ब्रिगिट मैक्रों के चेहरे को हाथ से इस अंदाज़ में हटाती हैं कि वह एक थप्पड़ जैसा प्रतीत होता है। इसके बाद मैक्रों कुछ पल के लिए असहज हो जाते हैं और कैमरों की मौजूदगी को भांपते हुए तुरंत मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हैं, लेकिन कुछ ही क्षणों में फिर से विमान के भीतर लौट जाते हैं।

President Emmanuel Macron : शुरुआत में फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन की ओर से इस वीडियो को फर्जी और AI जनित बताने की कोशिश की गई। लेकिन जब वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि हुई, तो बयान बदल गया और इसे पति-पत्नी के बीच मामूली नोक-झोंक बताया गया। हालांकि वीडियो में दोनों के बीच किसी तरह की सहजता या संवाद की झलक नहीं दिखती और मैक्रों का चेहरा उस पल काफी तनावग्रस्त नजर आता है।

 

President Emmanuel Macron : इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है। ब्रिगिट, मैक्रों से 24 साल बड़ी हैं और पहले उनकी स्कूल टीचर रह चुकी हैं। जब मैक्रों 15 साल के थे, तब ब्रिगिट 39 साल की शादीशुदा महिला थीं और तीन बच्चों की मां थीं। मैक्रों ने 16 की उम्र में उन्हें प्रपोज किया और परिवार के भारी विरोध के बावजूद दोनों ने 2007 में शादी कर ली।

President Emmanuel Macron : 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद से ब्रिगिट हर अंतरराष्ट्रीय दौरे में मैक्रों के साथ नजर आती हैं। लेकिन इस ताजा वीडियो ने एक बार फिर उनके निजी रिश्ते को सार्वजनिक बहस का मुद्दा बना दिया है।

 

READ MORE:MP NEWS : ऑर्केस्ट्रा में ठुमके, नोटों की बारिश और गाली-गलौज, शिक्षक का वायरल वीडियो, BRC के बयान ने बढ़ाया विवाद

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories