Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

PM Modi Foreign Trip : PM मोदी का नामीबिया में पारंपरिक अंदाज़, कलाकारों के साथ बजाया ढोल….देखें शानदार वीडियो

विंडहोक। PM Modi Foreign Trip : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के विदेश दौरे के अंतिम पड़ाव में अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक नृत्य और ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी भी इस स्वागत में खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने नामीबियाई कलाकारों के साथ मिलकर स्थानीय ढोलक बजाई, जिससे वातावरण जीवंत हो उठा।

PM Modi Foreign Trip : प्रधानमंत्री का यह दौरा 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली नामीबिया यात्रा है। पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के विशेष निमंत्रण पर नामीबिया पहुंचे हैं। यहां वे दोनों देशों के बीच ऊर्जा, रक्षा, व्यापार, शिक्षा और वन्यजीव संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम:

  • नामीबिया के संस्थापक राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

  • नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे।

  • प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में शामिल होंगे जिसमें स्वास्थ्य, औषधि निर्माण और ऊर्जा सहयोग जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, मोदी और नंदी-नदैतवा की बैठक में यूरेनियम और खनिज आपूर्ति, हीरा कारोबार और तेल-गैस क्षेत्र में भारत की भागीदारी जैसे रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। नामीबिया की गिनती खनिज संपन्न देशों में होती है, जहां भारत ऊर्जा सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

यह दौरा पीएम मोदी के 2 से 10 जुलाई तक चले पांच देशों के दौरे का अंतिम चरण है, जिसमें वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा कर चुके हैं। भारत और नामीबिया के बीच संबंधों को एक नई दिशा देने की मंशा के साथ पीएम मोदी का यह दौरा रणनीतिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories