नई दिल्ली। भारत ने डिजिटल जंग में भी आक्रामक रुख अपनाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) को आदेश दिया है कि वह 8000 से अधिक अकाउंट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करे। इन हैंडल्स पर आरोप है कि वे पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क से जुड़े हैं और भारत में फेक न्यूज़, भ्रामक सूचनाएं, और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने जैसी गतिविधियों में लिप्त थे।
इस कार्रवाई को भारत सरकार ने कोडनेम “ऑपरेशन सिंदूर” दिया है, जो डिजिटल मोर्चे पर एक रणनीतिक जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय की संयुक्त पहल से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के तहत तकनीकी विशेषज्ञों और साइबर यूनिट्स को सक्रिय किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि ये अकाउंट्स न केवल भारत-पाक तनाव को भड़काने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि भारतीय जनता में भ्रम फैलाकर आंतरिक अस्थिरता पैदा करना चाहते थे। कई अकाउंट्स से उकसाऊ हैशटैग, नकली वीडियो, और युद्ध से जुड़ी मनगढ़ंत कहानियां फैलाई जा रही थीं।
सरकार का कहना है कि यह कदम राष्ट्र की सुरक्षा, जनभावनाओं की रक्षा और डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक था। X को भेजे गए निर्देश में भारत सरकार ने यह भी कहा है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक स्थायी निगरानी तंत्र तैयार किया जा रहा है।