बिलासपुर | बिलासपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अब लेफ्ट फ्री लेन को ब्लॉक करना भारी पड़ सकता है। मंगलवार से ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इस नियम का कड़ाई से पालन शुरू कर दिया है। अगर कोई वाहन चालक रेड सिग्नल के दौरान लेफ्ट टर्न वाली खाली लेन में बाइक, कार या ऑटो खड़ा करता है, तो उस पर ₹300 का जुर्माना लगेगा।
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हाईटेक कैमरे और सिग्नल लगाए गए हैं। लेकिन लेफ्ट फ्री लेन को नजरअंदाज करने वाले वाहन चालक जाम की वजह बनते रहे हैं। इनकी वजह से लेफ्ट टर्न लेने वालों को भी बेवजह रुकना पड़ता है।
अब एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन मोड में आते हुए सभी चौराहों पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं और ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। हाईटेक कैमरे इन वाहनों को रिकॉर्ड करेंगे और मौके पर चालान काटा जाएगा।