छत्तीसगढ़। Naxal Operation : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बीते सात दिनों से लगातार जारी संघर्ष के बीच जवानों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बीयर बोतल में छुपाई गई एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दी।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बीयर बोतल में विस्फोटक भरकर रास्ते में बिछा रखा था। जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है। लगातार मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन से नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में और भी विस्फोटक सामग्रियों की तलाश की जा रही है।
जवानों की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते क्षेत्र में बड़ी तबाही की साजिश नाकाम कर दी गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है।