नरसिंहपुर: जिले के जिला अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही एक युवती पर अज्ञात युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पास घटी, जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
नरसिंहपुर: घटना की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे ने दी। उन्होंने बताया कि मृतका नरसिंहपुर के एमएलबी स्कूल की छात्रा थी और कुछ दिनों से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) ले रही थी। सोमवार को वह रोज़ की तरह अस्पताल में ड्यूटी पर पहुंची थी। 24 नंबर वार्ड के सामने अचानक एक अज्ञात युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहमे नजर आए।
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सिविल सर्जन डॉ. गुरुचरण चौरसिया ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि अस्पताल में इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुनः समीक्षा की जाएगी। घटना के बाद से युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है, वहीं आम लोगों ने जिला प्रशासन से अस्पताल परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।