Narsinghgarh News : नरसिंहगढ़ : सावन के पहले सोमवार के मोके पर भगवान बैजनाथ महादेव मंदिर छोटे महादेव मंदिर पशुपतिनाथ जल मंदिर में भक्तों का तांता लगा है। सावन सोमवार का संयोग होने से भक्त काफी संख्या में मंदिर पहुंचे। दर्शनों के लिए अलसुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगना आरंभ हो गई थी। मंदिर समिति ने दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है।
Narsinghgarh News : मान्यता है कि सावन के शुभ योग में शिव की आराधना कर अपने लिए जो भी मांगा जाए वह मनोकामना पूर्ण होती है। अत्यंत शुभ योग होने के कारण सोमवार प्रातः से ही भूत भावन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में दूर-दूर से आए भक्तों की भारी भीड़ है। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने कतारबद्ध होकर दर्शन लाभ लिया। मंदीर में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं तो वहीं CCTV के माध्यम से हर और नजर रखी जा रही है।