Monday, July 21, 2025
28.1 C
Raipur

Narayanpur News : 37 लाख के 8 महिला समेत 22 नक्सलियों का आत्मसमर्पण……

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ : Narayanpur News : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों के बीच, राज्य की पुनर्वास नीति का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। शुक्रवार को 22 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनमें 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय थे।

Narayanpur News : पुलिस के दबाव और विकास की मुख्यधारा का असर

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के लगातार दबाव, मुठभेड़ों में बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा के चलते इन 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली आमदई, नेलनार और कुतुल एरिया कमेटी में सक्रिय थे। वे लंबे समय से संगठन में रहकर आईईडी (IED) प्लांटिंग, पुलिस मूवमेंट को ट्रैक करने और जनताना सरकार का विस्तार करने जैसी गतिविधियों में शामिल थे।

इस वर्ष 110 नक्सली कर चुके हैं आत्मसमर्पण

बता दें कि इस वर्ष अब तक कुल 110 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इन सभी नक्सलियों पर कुल ₹37,50,000 का इनाम घोषित था। यह बड़ी संख्या दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की दोहरी रणनीति—नक्सलियों पर सैन्य दबाव बनाए रखना और साथ ही आत्मसमर्पण करने वालों के लिए बेहतर पुनर्वास विकल्प प्रदान करना—सफल हो रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Uttarakhand helicopter crash : प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई रोटर ब्लेड और फाइबर केबल की टक्कर

Uttarakhand helicopter crash : देहरादून। उत्तराखंड के गंगनानी में बीते...

Related Articles

Popular Categories