MP NEWS : रीवा : रीवा के पहाड़िया में संचालित टीएचआर प्लांट में पोषण आहार के नाम पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां पैरों से रौंद कर सड़े गले अनाज से पोषक आहार बनाने का एक वीडियो सामने आया है।
MP NEWS : इसी तरह के और भी कई वीडियो सामने आए हैं,जिनसे यह सवाल उठने लगा है कि आखिर यह कैसा पोषक आहार है। वीडियो में जहां एक तरफ अनाज को पैरों से मशीन में भरा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अनाज सड़ा गला और काफी खराब किस्म का भी नजर आ रहा है।
MP NEWS : पूरे मामले की मौखिक शिकायत कलेक्टर प्रतिभा पाल से की गई है। जिसके बाद कलेक्टर ने सीईओ को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। पहाड़िया THR प्लांट, रीवा, मध्य प्रदेश में एक टेक होम राशन प्लांट है, जो आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार तैयार करता है। यह प्लांट विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के लिए पोषण प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।
MP NEWS : जानकारी के मुताबिक पहाड़िया THR प्लांट, रीवा जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले टेक होम राशन (THR) का उत्पादन करता है। THR, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के लिए एक पूरक पोषण आहार है, जो कुपोषण से निपटने में मदद करता है।
MP NEWS : यह प्लांट, स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और समुदाय में पोषण के स्तर में सुधार करना है।पूरे मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि पहाड़िया टीएचआर प्लांट से संबंधित मामला सामने आया है। मैं जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दे रही हूं कि वो खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करें और वस्तु स्थिति का जाएगा लें कि वहां किस तरह का पूरक पोषण आहार निर्मित किया जा रहा है और किस तरह के अनाज का उपयोग किया जा रहा है। इसका संचालन अभी वर्तमान में जिला पंचायत के द्वारा किया जा रहा है।