MP NEWS : भोपाल। सागर जिले के देवरी चौधरी गांव में दलित युवक की बेरहमी से हत्या के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए लिखा, “हत्यारे तब तक पीटते रहे जब तक सांसें नहीं थमीं… जंगलराज में तब्दील हो चुका है मध्यप्रदेश, अगर न्याय नहीं मिला तो सागर से बड़ा आंदोलन होगा।”
MP NEWS : वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया। पार्टी के मीडिया प्रभारी ने कहा, “मोहन सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। Zero Tolerance की नीति से कांग्रेस बौखला गई है। चारों मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीतू पटवारी जी, झूठ की फैक्ट्री बंद करें। बीजेपी सरकार हर वर्ग की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।” इस घटना को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है, वहीं बीजेपी इसे राजनीति से प्रेरित बताकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है।