नर्मदापुरम | MP News : नर्मदापुरम की बेटी प्रतिभा अहिरवार इजराइल के हाइफा शहर में रहकर अपनी PHD की पढाई कर रही हैं और वर्तमान में वहां चल रहे युद्ध के कारण मुश्किल हालातों का सामना कर रही है। इन दिनों इजराइल के हाइफा शहर के हालात बेहद ख़राब हैं प्रतिभा ने अपने परिजनों को बताया है कि हाइफा में भी लगातार मिसाइल अटैक हो रहे हैं और उनसे बचने के लिए बंकरो का सहारा लेना पड़रहा है। प्रतिभा बताती हैं कि उन्हें हर समय फोन पर नजर रखनी पड़ती है और जैसे ही मैसेज आता है, उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थानों में जाना पड़ता है। रात-दिन सायरन बजने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है और वे मदद का इंतजार कर रही हैं।
MP News : प्रतिभा के पिता ओमप्रकाश अहिरवार कारगिल युद्ध में सेवाएं दे चुके ओर फौज से रिटायर्ड होने के बाद वर्तमान में अभी सैनिक कल्याण बोर्ड नर्मदापुरम में कार्यरत हैं। प्रतिभा के पिता ओमप्रकाश बताते हैं कि प्रतिभा भारत लौटना चाहती है लेकिन वहां से भारत की सीधी फ्लाइट नहीं होने के कारण। वह अपने देश भारत वापस नहीं आ पा रही है। प्रतिभा इजराइल में युद्ध के बीच फंसी हुई हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। तो वहीं बेटी के इजराइल में युद्ध के बीच फसे होने की चिंता से परिजनों का भी बुरा हाल है बस दिनभर टेलीविजन के माध्यम से युद्ध पर नजर बनाये हुए चिंता में डूबे हैं। प्रतिभा और अन्य भारतीय विद्यार्थी मदद का इंतजार कर रहे हैं और अपनी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं परिजनों ने भी केंद्र सरकार से भारतीय विद्यार्थियों को वापस भारत बुलाने की मांग की है।