MP NEWS : रीवा :रीवा शहर के महिला थाने के बाहर शुक्रवार दोपहर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और बेल्ट से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
MP NEWS : मामला मैहर जिले के ग्राम अमझर निवासी प्रीति यादव द्वारा अपने पति ज्ञानी यादव के खिलाफ दर्ज कराई गई दहेज प्रताड़ना की शिकायत से जुड़ा है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए मायके और ससुराल पक्ष दोनों को थाने बुलाया था।
MP NEWS : मारपीट में बदली कहासुनी
MP NEWS : थाने के बाहर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वायरल वीडियो में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी मारपीट करती नजर आ रही हैं। महिला पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को समझाने और बीच-बचाव का प्रयास करती दिख रही हैं।