MP NEWS : गाडरवारा /शैलेंद्र कुमार सोनी :काबरा मेमोरियल स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से एक मासूम की मौत छात्र हॉस्टल में रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था..जहां कल देर रात को हॉस्टल के एक वायर में करंट लगने से साईखेड़ा के अमोदा का रहने वाला छात्र सुमित गुर्जर पिता शरद गुर्जर उम्र लगभग 17 वर्षीय युवक कि मौत का मामला सामने आया है। जहां मौके पर प्रशासनिक अमला ने पहुंचकर मामले से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।
MP NEWS : वही हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने यह बताया कि 3 दिन से हॉस्टल में पानी की समस्या चल रही थी जिसके बच्चे को खुद छत पे जाके बाल बंद हे या चालू यह देखने जाना पड़ा जैसे ही बच्चे के द्वारा बाल को चालू करने की कोशिश की गई जिससे तुरंत करेंट के झटके से उसकी मौत हो गई बाल के बाजू में एक वायर था जिसमें कट था
MP NEWS : फिलहाल मृतक युवक को शासकीय अस्पताल शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। मृतक के परिजनो पर दुख का पहाड़ टूट गया है।