दतिया | MP Latest News : दतिया ज़िले की कटीली ग्राम पंचायत से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पंचायत सचिव ओमप्रकाश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने एक दलित महिला – पुख्खन अहिरवार – की समग्र आईडी में हेरफेर कर अपनी पत्नी शीला यादव का बैंक खाता जोड़ दिया, जिससे लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर होने लगी।
MP Latest News : शुरुआती कुछ महीनों तक सचिव ने योजना की राशि पीड़िता को देने का दिखावा किया, लेकिन बाद में उसे डांटकर भगा दिया और भुगतान रोक दिया। पीड़िता जब थक-हार कर कलेक्टर जनसुनवाई पहुंची तो मामला उजागर हुआ। एडीएम नीरज शर्मा ने मामले की जांच का भरोसा दिलाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
इस घटना ने पंचायत स्तर पर योजनाओं की पारदर्शिता और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है और महिला को न्याय दिलाने की मांग उठ रही है।