भोपाल। MP Drugs Scandal : देश को हिला देने वाले 1800 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। बगरोदा स्थित अवैध फैक्ट्री से बरामद की गई 907 किलोग्राम एमडी ड्रग्स मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं, जबकि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
MP Drugs Scandal : गौरतलब है कि इस सनसनीखेज कार्रवाई को गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मिलकर अंजाम दिया था। 907 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी के बाद यह देश के सबसे बड़े ड्रग्स मामलों में से एक माना जा रहा है।
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय की है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां फरार आरोपियों की तलाश में देशभर में छापेमारी कर रही हैं। बगरोदा की यह फैक्ट्री वर्षों से केमिकल फैक्ट्री की आड़ में नशे का जाल फैला रही थी, जिसकी भनक न तो स्थानीय प्रशासन को लगी और न ही पुलिस को। मामले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
यह केस न सिर्फ भोपाल, बल्कि पूरे देश में ड्रग्स नेटवर्क के खतरनाक विस्तार को उजागर करता है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस रैकेट से जुड़े अन्य चेहरों को उजागर करने की कोशिश में जुटी हैं।