MP ACCIDENT : दमोह : जिले के देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा छतरपुर-टीकमगढ़-दमोह स्टेट हाईवे पर मारा गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार शासकीय फॉर्च्यूनर (MP03A8643) की बाइक (MP34ZE7497) से सीधी भिड़ंत हो गई।
MP ACCIDENT : बाइक पर सवार सोनू अहिरवार (25), संदीप अहिरवार (24) और चंदन अहिरवार (26), सभी तेंदूखेड़ा तहसील के वादों पहाड़ गांव के निवासी थे। वे अपने भतीजे राहुल अहिरवार की बारात में जेरठ गांव गए हुए थे और समारोह से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। तीनों मृतक, दूल्हे के चाचा थे। शादी की खुशियों के बीच अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
MP ACCIDENT : मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर परिजन अड़े
MP ACCIDENT : घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया। हालांकि, मृतकों के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग थी कि सरकार मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का लिखित आश्वासन दिया जाए।
MP ACCIDENT : बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कोमल अहिरवार ने मीडिया से बातचीत में पीड़ित परिवार का पक्ष रखा और कहा कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि लापरवाही की कीमत तीन परिवारों ने अपनी संतान खोकर चुकाई है। मृतक सोनू के पिता नंदराम अहिरवार ने बताया कि तीनों युवक परिवार के सबसे मेहनती और जिम्मेदार सदस्य थे। उन्होंने प्रशासन से न्याय और मुआवजे की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सरकारी वाहन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। परिवार और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, और प्रशासन पर उचित कार्रवाई का दबाव लगातार बढ़ रहा है।