Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Miyazaki Mango : दुनिया का सबसे महंगा आम पहुंचा हरियाणा, 3 लाख रुपये किलो वाला ‘मियाजाकी’ बना फ्रूट फेस्टिवल का स्टार…जानें खासियत

हरियाणा | Miyazaki Mango : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे फ्रूट फेस्टिवल में इन दिनों एक ऐसा फल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसकी कीमत सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जा रहे हैं। बात हो रही है जापान के ‘मियाजाकी आम’ की, जिसे दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है। भारत में इसकी कीमत 50 हजार से 70 हजार रुपये प्रति किलो तक है, जबकि जापान और दुबई जैसे देशों में यही आम 2.5 लाख से 3 लाख रुपये किलो तक बिकता है।

Miyazaki Mango : गहरे लाल रंग और मीठे रस से भरपूर इस आम को ‘एग ऑफ द सन’ (Egg of the Sun) कहा जाता है। इतना ही नहीं, एक रिसर्च में दावा किया गया है कि यह आम न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को रोकने की क्षमता बताई गई है और यह शरीर की इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है। इस खासियत को देखते हुए कुरुक्षेत्र के लाडवा स्थित इंडो-इजराइल सब-ट्रॉपिकल सेंटर में भी इसका एक पौधा लगाया गया है, और खुशी की बात यह है कि इस साल उसमें फल भी आ चुके हैं।

अब जब यह आम भारत में भी फलने लगा है, तो उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में ‘मियाजाकी’ का स्वाद आम भारतीयों तक भी पहुंचेगा। लेकिन फिलहाल यह आम केवल देखने का सौभाग्य ही ज्यादातर लोगों को मिल रहा है, क्योंकि कीमत सुनते ही स्वाद चखने की हिम्मत जवाब दे देती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories