Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Mauganj News: सड़क पर कहर बनकर टूटते थे ये चार लुटेरे, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

Mauganj News: नेशनल हाईवे पर महिलाओं, बुजुर्गों और मजबूर यात्रियों को निशाना बनाने वाले फिल्मी स्टाइल के लुटेरे गिरोह का आखिरकार मऊगंज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में मऊगंज थाना पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. इरसाद, मो. अरबाज, रोहित पटेल और सुनील सोनी शामिल हैं। पिछले कई महीनों से मऊगंज से पन्नी चौराहा तक के नेशनल हाईवे पर महिलाओं और यात्रियों को लूटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। रीवा और मऊगंज में सक्रिय दो अलग-अलग गैंग में से एक गिरोह को मऊगंज पुलिस ने दबोच लिया है।

Mauganj News: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि रोहित पटेल और बाबू खान इस गिरोह का संचालन कर रहे थे, जबकि तबारक खान और पीके कोल ढाबों से राहगीरों की रैकी करते थे। महिलाओं को अकेला देखकर ये गिरोह वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने लगातार हो रही चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं की जांच में मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग का सहारा लिया। जानकारी के अनुसार, इन लुटेरों ने कई घटनाओं में महिलाओं से नकद, मोबाइल, पर्स, जेवर और दस्तावेज लूटे थे।

लूट की घटनाएं:

अनीता तिवारी: ₹5000 नकद और मोबाइल

सपना तिवारी: ₹2000 और फोन

साधना मिश्रा: ₹4000 और मोबाइल

विभा साकेत: ₹9000 और चांदी के जेवर

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने बरामद किया:

एक काली पल्सर बाइक

चार एंड्रॉइड मोबाइल

चांदी के जेवर

₹1500 नकद

आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पर्स आदि

लुटेरे अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी किया गया अधिकांश माल रघुनाथगंज निवासी सुनील सोनी को बेचा जाता था।

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। उन्होंने कहा, “महिलाओं को टारगेट कर रहे इन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और हाईवे पर सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।”

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Rawatpura Scam Case : रावतपुरा घोटाले में फंसा नामचीन प्रोफेसर….पढ़े पूरी खबर

रायपुर। Rawatpura Scam Case : छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा...

MP News : शराब की हर बोतल पर अब आबकारी विभाग की नजर…..

भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री...

Related Articles

Popular Categories