Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Manendragarh-Chirmiri IT Raid : फर्जी रिफंड घोटाले में SECL अधिकारी और सलाहकार के यहां आयकर छापा

Manendragarh-Chirmiri IT Raid : मनेंद्रगढ़/चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के एक अधिकारी और एक इनकम टैक्स सलाहकार के घर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह रेड फर्जी इनकम टैक्स रिफंड (Fake Income Tax Refund) से जुड़ी एक संगठित धोखाधड़ी को लेकर की गई है।

Read More : Bacheli News : उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ नर्सिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षा में अभ्यर्थी हुए शामिल
कहां-कहां हुई छापेमारी?
  • चिरमिरी: आयकर विभाग की टीम ने चिरमिरी के नवापारा इलाके में स्थित SECL अफसर रविशंकर चक्रधारी के घर पर तड़के छापा मारा।
  • मनेंद्रगढ़: वहीं, मनेंद्रगढ़ में इनकम टैक्स सलाहकार मनीष गुप्ता के आवास पर भी रेड की गई। सूत्रों के अनुसार, यह छापा फर्जी टैक्स रिटर्न दाखिल कर कर्मचारियों को गलत तरीके से रिफंड दिलवाने के मामले से जुड़ा हुआ है।
Manendragarh Chirmiri News
Manendragarh Chirmiri News
पहले भी मारा जा चुका है छापा

मनीष गुप्ता के निवास पर इससे पहले भी आयकर विभाग की छापेमारी हो चुकी है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो SECL कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के सहारे टैक्स रिफंड पाने की पुष्टि करते हैं।

क्या है पूरा घोटाला?
  • SECL कर्मचारियों ने फर्जी निवेश, लोन, मेडिकल खर्च या अन्य कटौती के फर्जी दस्तावेज बनवाकर टैक्स रिटर्न में क्लेम किया।
  • टैक्स सलाहकार की मिलीभगत से बड़ी संख्या में फर्जी रिफंड प्राप्त किए गए।
  • इस रैकेट में कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।

Read More : CG Liquor Scam : अनवर ढेबर की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, 3200 करोड़ के घोटाले में बड़ा झटका

अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

आयकर विभाग की ओर से अभी तक मीडिया को कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह माना जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, दस्तावेज और बैंक डिटेल्स को जब्त किया गया है।

आने वाले समय में और भी खुलासे संभव

जांच एजेंसियों का मानना है कि यह घोटाला सिर्फ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी तक सीमित नहीं है, बल्कि SECL के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो आने वाले समय में इस मामले में और छापेमारियां और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Gwalior News : सीसीटीवी में कैद हुई SI की दबंगई, वीडियो वायरल….

ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर...

Related Articles

Popular Categories