सरगुजा। जिले के पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश अग्रवाल ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार तबादला आदेश जारी किया है, जिसके तहत कुल 8 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तबादलों की सूची में 3 थाना प्रभारी (TI), 3 उप निरीक्षक (SI) और 2 सहायक उप निरीक्षक (ASI) शामिल हैं। इस प्रशासनिक आदेश में दरिमा, लखनपुर, लुंड्रा और मैनपाट थानों के प्रभारी बदले गए हैं। लुंड्रा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति को उनके नए दायित्व के रूप में साइबर सेल का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों को भी विभिन्न थानों व विभागों में नई तैनाती मिली है। एसपी राजेश अग्रवाल ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें, जिससे प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता बनी रहे और जनता को बेहतर सुरक्षा सेवाएं प्रदान की जा सकें।

सरगुजा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, चार थानों के प्रभारी बदले

Popular Categories