Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Mahesh Babu : 1000 करोड़ की फिल्म के हीरो महेश बाबू की बढ़ीं मुश्किलें, डॉक्टर की शिकायत पर लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

Mahesh Babu : महेश बाबू, जो इन दिनों एस.एस. राजामौली की मेगा प्रोजेक्ट फिल्म SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं, अब एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार को एक डॉक्टर की शिकायत के आधार पर जिला उपभोक्ता फोरम की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है। यह मामला सीधे तौर पर उनके ब्रांड एंडोर्समेंट से जुड़ा बताया जा रहा है।

Mahesh Babu : सूत्रों के मुताबिक, एक हेल्थकेयर प्रोडक्ट से जुड़ी भ्रामक विज्ञापन को लेकर महेश बाबू पर सवाल उठे हैं, जिसमें उनका चेहरा प्रमुख रूप से इस्तेमाल हुआ था। शिकायतकर्ता डॉक्टर का आरोप है कि प्रोडक्ट के प्रचार से लोगों को गुमराह किया गया और स्वास्थ्य को लेकर झूठे दावे किए गए। इस मामले में ब्रांड के साथ-साथ महेश बाबू को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

महेश बाबू को पहले भी इसी मामले में ईडी की ओर से नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे अब तक पेश नहीं हुए हैं। इस बार मामला गंभीर होता दिख रहा है क्योंकि उपभोक्ता फोरम ने सीधे 5 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग के साथ नोटिस जारी किया है।

Mahesh Babu

वहीं दूसरी ओर, राजामौली की फिल्म SSMB29 का अगला शेड्यूल और भी बड़ा और महत्त्वपूर्ण होने वाला है। जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ प्रमुख सीन की शूटिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में महेश बाबू की कानूनी उलझनें फिल्म के शेड्यूल पर असर डाल सकती हैं।

फिलहाल महेश बाबू की टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री में हलचल बढ़ चुकी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सुपरस्टार इन मुश्किलों से कैसे बाहर निकलते हैं और क्या उनका 1000 करोड़ का ड्रीम प्रोजेक्ट इससे प्रभावित होता है या नहीं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : बस की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

बलरामपुर। बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के...

Related Articles

Popular Categories