Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Mahakaleshwar Bhasma Aarti Live : महाकालेश्वर मंदिर में आज शनिवार अलौकिक भस्म आरती…करें लाइव दर्शन

उज्जैन | Mahakaleshwar Bhasma Aarti Live : आज 14 जून, अषाढ़ कृष्ण तृतीया और शनिवार के शुभ संयोग पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातःकालीन भस्म आरती अत्यंत दिव्य और अलौकिक रही। अलसुबह 4 बजे मंदिर के गर्भगृह में भगवान महाकाल को भस्म से श्रृंगारित किया गया।

Mahakaleshwar Bhasma Aarti Live : भस्म आरती के दौरान मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री महाकाल’ के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने रात से ही मंदिर परिसर में जुटना शुरू कर दिया था, और करीब 5,000 से अधिक भक्तों ने इस आध्यात्मिक दृश्य का साक्षात्कार किया।

आरती में पंचामृत स्नान, चंदन लेप, पुष्प श्रृंगार के बाद भगवान को भस्म अर्पित की गई। यह भस्म चिता की नहीं बल्कि शुद्ध गोबर की धूनी से बनाई जाती है।

मंदिर समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए थे, वहीं देश-विदेश से आए श्रद्धालु इसे अपने जीवन का अद्वितीय अनुभव बता रहे हैं।

महाकाल की इस भस्म आरती को देखने और पुण्य लाभ लेने हर शनिवार की तरह आज भी बड़ी संख्या में साधु-संत, भक्त और पर्यटक उज्जैन पहुंचे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories