उज्जैन, 18 जुलाई 2025 – Mahakal Ujjain : श्रावण मास के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रातः काल भव्य सिंगार आरती संपन्न हुई। भगवान महाकाल का अत्यंत आकर्षक अलंकरण किया गया, जिसे देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुँचे।
Mahakal Ujjain : सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती के बाद महाकाल का विशेष शृंगार किया गया। भगवान को सफेद चंदन, पुष्प माला, रत्नजड़ित मुकुट एवं रेशमी वस्त्रों से सजाया गया। उनके दिव्य स्वरूप के दर्शन करते ही मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।
आरती में शंख, नगाड़े और डमरू की गूंज के बीच पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए महाकाल की आरती उतारी। भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर भगवान से मंगलकामना की। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, आज की आरती में लगभग 25,000 श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि महाकाल के दिव्य शृंगार के दर्शन करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। मंदिर की व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रहीं और श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना की।