उज्जैन, मध्य प्रदेश : Mahakal Shringar Aarti : श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में प्रतिदिन होने वाली अलौकिक श्रृंगार आरती का लाइव प्रसारण लगातार जारी है, जिससे दुनिया भर के भक्त घर बैठे ही बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर पा रहे हैं।
Mahakal Shringar Aarti : महाकाल मंदिर की श्रृंगार आरती अपने आप में एक अद्भुत और मनमोहक अनुभव होती है। भस्म आरती के बाद, बाबा महाकाल को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों, सुगंधित पुष्पों, चंदन और आभूषणों से सजाया जाता है। यह श्रृंगार इतना कलात्मक होता है कि हर दिन बाबा का एक नया और अनुपम स्वरूप देखने को मिलता है।
देखें LIVE….