उज्जैन, मध्य प्रदेश : Mahakal Aarti Live : धर्मनगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज, 6 जुलाई 2025, रविवार को प्रातःकाल बाबा महाकाल की भव्य श्रृंगार आरती संपन्न हुई। सुबह 4 बजे भस्म आरती के बाद बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया, जिसके अलौकिक दर्शन भक्तों ने किए।
Mahakal Aarti Live : मस्तक पर त्रिपुंड और आभूषणों से सजाया गया बाबा को
आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। भस्म आरती के बाद, बाबा महाकालेश्वर को पवित्र जल और पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, फलों का रस) से अभिषेक किया गया। इसके उपरांत, पुजारियों ने बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया। उनके मस्तक पर त्रिपुंड लगाया गया और विभिन्न प्रकार के आभूषण अर्पित किए गए। बाबा को सूखे मेवों और ताजे फूलों से भी आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे उनका स्वरूप अत्यंत दिव्य और मनमोहक लग रहा था।
भक्तिमय वातावरण में गूंजे जयकारे
इस दिव्य श्रृंगार आरती के दौरान मंदिर परिसर ‘जय श्री महाकाल’ के जयघोष से गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के इस अद्भुत रूप के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। आज रविवार होने के कारण भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान सूर्य देव और शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए बाबा के दर्शन किए।
जो श्रद्धालु सीधे मंदिर नहीं पहुंच पाए, उन्होंने विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी बाबा महाकाल के इस भव्य दर्शन का लाभ उठाया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे भस्म आरती होती है, जिसके बाद श्रृंगार किया जाता है। इसके अतिरिक्त, दद्योदक आरती सुबह 7:00 बजे से 7:30 बजे तक और भोग आरती सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक होती है।