Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

महाकाल का दिव्य श्रृंगार आरती LIVE : घर बैठे करें बाबा के निराले स्वरूप के दर्शन

उज्जैन | महाकाल का दिव्य श्रृंगार : आज शनिवार, 12 जुलाई, 2025 को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भोर होते ही बाबा महाकाल के अद्भुत श्रृंगार आरती के दर्शन हुए. सुबह-सुबह हुई इस दिव्य आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, और बाबा के निराले स्वरूप के दर्शन कर धन्य हुए.

महाकाल का दिव्य श्रृंगार : महाकाल का मनमोहक श्रृंगार: आस्था का अनूठा रंग

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को विभिन्न प्रकार के फूलों, बिल्व पत्रों, वस्त्रों और आभूषणों से सजाया गया. हर दिन बाबा का श्रृंगार अलग-अलग स्वरूप में होता है, जो भक्तों के लिए हमेशा कौतूहल और आकर्षण का केंद्र रहता है. आज के श्रृंगार में बाबा का स्वरूप अत्यंत मनमोहक लग रहा था, जिससे भक्तों में भक्तिभाव और भी बढ़ गया.

पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई श्रृंगार आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर “जय श्री महाकाल” के जयकारों से गूँज उठा. घंटियों और नगाड़ों की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया. इस दौरान भक्तों ने अपनी आँखें बंद कर भगवान के दिव्य रूप का ध्यान किया और सुख-समृद्धि की कामना की.

लाइव दर्शन का भी उठा सकते हैं लाभ

जो भक्त मंदिर में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो पाए, उन्होंने भी विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से बाबा महाकाल के श्रृंगार आरती के लाइव दर्शन का लाभ उठाया. श्री महाकालेश्वर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और कई यूट्यूब चैनलों पर प्रतिदिन भस्म आरती और अन्य आरतियों का सीधा प्रसारण किया जाता है. इससे दुनिया भर में बैठे भक्त भी इस पुण्य के साक्षी बन पाते हैं.

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP TOP 5 Breaking News : मध्यप्रदेश की आज की 5 बड़ी खबरें……

MP TOP 5 Breaking News 1. विदेश से लौटेंगे मुख्यमंत्री...

Related Articles

Popular Categories