नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन एक साथ मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगे। यह फिल्म एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर होगी, जिसका निर्देशन मेघना गुलज़ार करेंगी और निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया जाएगा। इससे पहले मेघना गुलज़ार और जंगली पिक्चर्स ने ‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी सफल फिल्मों में साथ काम किया था।
करीना कपूर का 25 साल के करियर को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट
करीना कपूर ने फिल्म को लेकर कहा, “हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे करने के इस खास मौके पर मैं ‘दायरा’ की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं। मेघना गुलज़ार के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं लंबे समय से उनकी फैन रही हूं। साथ ही पृथ्वीराज जैसे शानदार अभिनेता के साथ काम करना भी मेरे लिए बहुत खास है। फिल्म की कहानी बेहद साहसी और सोचने पर मजबूर करने वाली है।”
पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म को लेकर उत्साहित
वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, “जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तभी तय कर लिया था कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं।”
मेघना गुलज़ार ने साझा किया निर्देशन का अनुभव
निर्देशक मेघना गुलज़ार ने फिल्म की थीम को लेकर कहा, “सीमा अग्रवाल और यश केसवानी के साथ इस कहानी को विकसित करना एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक सफर रहा। फिल्म ‘दायरा’ उस ग्रे ज़ोन को छूती है जो सही और गलत के बीच मौजूद होता है।”
जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने मेघना की फिल्म बनाने की शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “वर्तमान समय की जटिलताओं को कहानी के ज़रिए जिस तरह से फिल्म उकेरेगी, वह दर्शकों को जरूर प्रभावित करेगी।”