Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Japanese Encephalitis: डरा रहा जापानी इंसेफेलाइटिस :बस्तर में तेजी से बढ़ रहा मामला, अब तक 19 मामले हो चुके है दर्ज

जगदलपुर:Japanese Encephalitis छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून की शुरुआत के साथ ही बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासकर मलेरिया, डेंगू और जापानी बुखार (जेई) जैसे बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। जापानी इंसेफेलाइटिस के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 के शुरुआती साढ़े छह महीनों में बस्तर संभाग से अब तक 19 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 मामले बस्तर जिले से, 3 बीजापुर से और 3 अन्य जिलों से हैं। अब तक लोहांडीगुड़ा और केसलूर इलाके में 2 मरीजों की मौत भी हुई है, हालांकि इन दोनों मौतों की अंतिम जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

CG NEWS: शासकीय प्राथमिक शाला झाकरपारा के समायोजन का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
क्या है जापानी बुखार?

जापानी इंसेफेलाइटिस एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से कुलेक्स मच्छरों के काटने से फैलती है। ये मच्छर आमतौर पर खेतों और जंगली इलाकों में पनपते हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुरूप साहू बताते हैं कि यह बीमारी बच्चों में ज़्यादा गंभीर रूप ले सकती है। उनके अनुसार, इससे बचाव के लिए मच्छरों से सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जिसमें *मच्छरदानी का उपयोग, घर और आसपास की सफाई, और मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव शामिल है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Gwalior News : सीसीटीवी में कैद हुई SI की दबंगई, वीडियो वायरल….

ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर...

Related Articles

Popular Categories