Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

Jabalpur News : नाबालिग बच्चियों के गर्भवती होने का सनसनीखेज मामला, आरोप – महिला बाल विकास विभाग ने दबाया केस, अब जांच के आदेश

Jabalpur News : जबलपुर /संतोष कोरी : पनागर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नाबालिग बच्चियों के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। घटना की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से तब मिली जब गर्भावस्था से संबंधित पंजीयन के दौरान बच्चियों की स्थिति उजागर हुई। इसके बावजूद, मामले को महिला बाल विकास विभाग की स्थानीय टीम ने *छुपाने का प्रयास* किया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Jabalpur News : जानकारी के अनुसार, महिला बाल विकास अधिकारी आराधना गर्ग, सुपरवाइजर प्यासी मैडम और उनकी टीम द्वारा न तो इस मामले की सूचना थाने में दी गई और न ही जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। 19 जुलाई को *पंचनामा* तैयार किया गया, लेकिन 23 जुलाई तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।

Jabalpur News : मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान

Jabalpur News : मीडिया में मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। जिला महिला बाल विकास अधिकारी को जानकारी दी गई, जिसके बाद तत्काल डायरेक्टर सौरभ सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ *कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही* की जाएगी।

Jabalpur News : जिला कलेक्टर का आश्वासन

Jabalpur News : जिलाधिकारी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि *तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट* के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, पीड़ित बच्चियों को प्रशासनिक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

Jabalpur News : सुभाष सिंह, जिला प्रोग्राम डायरेक्टर- मामला बेहद गंभीर है। जिला स्तर पर जांच की जा रही है। किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्यवाही तय है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories