Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Jabalpur News : लाला लाजपत राय वार्ड की गुणवत्ताहीन सड़कों का विधायक अशोक रोहाणी ने किया निरीक्षण, ठेकेदार और निगम के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की कही बात

Jabalpur News : जबलपुर/संतोष कोल : लाला लाजपत राय वार्ड क्रमांक 70 में सड़कों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीती दोपहर कांग्रेसियो ने जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी।वही सड़को में हुए भ्रष्टाचार को संज्ञान में लेते हुए सोमवार सुबह 10 बजे कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने लाला लाजपत राय की सड़कों का निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

Jabalpur News : इस दौरान कैंट विधायक के साथ कैंट पार्षद दल मौजूद रहा।वही निरीक्षण के दौरान कैंट विधायक ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन ठेकेदारों ने गुणवत्ता हीन सड़को का निर्माण किया उनका पेमेंट रोक दी जाए और उन्हें पुनः सड़क बनाने के निर्देश जारी किए जाए।साथ सड़क निर्माण में जिन निगम अधिकारी या कर्मचारी को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी उनके विरुद्ध कार्रवाई कर नोटिस जारी किया जाए।

Jabalpur News : गौरतलब है की लाला लाजपत राय वार्ड क्रमांक 70 में 1 माह पूर्व ही कई सड़को का नवीनीकरण और डामरीकरण किया गया था।लेकिन महज 1 महीने में ही सभी सड़के उखड़ गई और बड़े बड़े सड़को में गड्ढे हो गए।जिसपर कांग्रेस नेता सोनू दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर प्रदर्षन कर कार्रवाई की मांग की थी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : बस की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

बलरामपुर। बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के...

Related Articles

Popular Categories