Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Jabalpur News : अस्पताल के ICU में घुसकर अभद्रता, कांग्रेस नेता विजय रजक के खिलाफ मामला दर्ज

Jabalpur News : जबलपुर : जबलपुर के तैयब अली चौक स्थित इन्फिनिटी हॉस्पिटल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अस्पताल के आईसीयू में घुसकर अभद्रता की। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना में आरोपी की पहचान कांग्रेस नेता व अधिवक्ता विजय रजक के रूप में हुई है।

Jabalpur News : सूत्रों के अनुसार, विजय रजक एक मरीज को देखने अस्पताल आया था। उसी दौरान उसने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों के साथ जमकर बदसलूकी की। मामले की शिकायत अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी विजय रजक ने अपने अधिवक्ता और कांग्रेस नेता होने का रौब दिखाते हुए आईसीयू में जबरन प्रवेश किया और अस्पताल प्रशासन को खुलेआम धमकी दी, मारपीट की जिसको सीसीटीवी फुटेज मेंदेखा जा सकता है, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए प्रकरण कायम किया है।

Jabalpur News : सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह विजय रजक ने अस्पताल परिसर में उत्पात मचाया। दिलचस्प बात यह रही कि जिस मरीज विष्णु का ऑपरेशन हुआ था, वह स्वस्थ होकर अस्पताल परिसर में टहल रहा था। बावजूद इसके, विजय रजक द्वारा अस्पताल स्टाफ पर अभद्रता और हंगामा किया गया, वही विजय रजक के साथ मौके पर अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मारपीट करते हुए नजर आए ..

Jabalpur News : जहां मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अस्पताल में मारपीट के मामले में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जहां सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए उन पर फिर की गई है वहीं कांग्रेस नेता विजय रजक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है सीसीटीवी में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से कांग्रेस के नेता गुंडागर्दी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories