Jabalpur Crime: जबलपुर /बालाघाट। तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बालाघाट जिले के लालबर्रा का रहने वाला विनय उर्फ विन्नू रहंगडाले है, जो लोगों को तंत्र-मंत्र के जरिए रकम को 4 से 6 गुना तक बढ़ाने का लालच देकर नकदी ऐंठता था।
Jabalpur Crime: दरअसल, फरियादी अनिकेत राय से आरोपी की फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें विनय ने दावा किया कि वह तंत्र-मंत्र की क्रियाओं से रकम कई गुना बढ़ा सकता है। उसकी बातों में आकर अनिकेत ने उसे 15 हजार रुपये दिए। पैसे हाथ में लेते ही आरोपी ने तंत्र-मंत्र का नाटक शुरू कर दिया और फिर 75 हजार की नकली नोटों की गड्डी अनिकेत को थमाई।
Jabalpur Crime: हालांकि अनिकेत को शक हुआ और उसने मौके पर ही गड्डी खोलकर देखी, तो उसके होश उड़ गए। गड्डी के ऊपर और नीचे 500-500 रुपये के असली नोट लगे थे, जबकि बीच में बच्चों के खेलने वाले ‘चूरन बैंक’ के नकली नोट भरे हुए थे।
Jabalpur Crime: फौरन सतर्कता दिखाते हुए अनिकेत ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने इसी तरह और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।