Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Jabalpur Breaking : जबलपुर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, मोहर्रम ब्लास्ट का जिक्र, जांच में जुटी एजेंसियां

Jabalpur Breaking : जबलपुर : जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजे गए ईमेल में “पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट” का जिक्र करते हुए कहा गया कि एयरपोर्ट परिसर में आरडीएक्स और आईईडी छिपाकर रखे गए हैं। यह धमकी ‘इमाम हुसैन अली’ नाम की आउटलुक आईडी से भेजी गई, जिसमें एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेंथिल वेल, गुजालाम्बल, माइनर, नैनिका, कोवन शिवदास और सुमी पापा जैसे कई नामों का भी उल्लेख किया गया है।

Jabalpur Breaking : धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, जिला पुलिस और CISF की टीमों ने एयरपोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। तलाशी अभियान कई घंटों तक चला, हालांकि अब तक कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।

Jabalpur Breaking : एयरपोर्ट प्रशासन ने इस संबंध में जबलपुर के खमरिया थाने में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया है। जांच में यह भी सामने आया है कि इसी तरह की धमकी 29 जून को भी ईमेल के जरिए दी गई थी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories