जबलपुर। Jabalpur Breaking : ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की छापेमारी के दौरान उनके पुश्तैनी घर से बाघ की खाल बरामद की गई है। इस खुलासे ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।
Jabalpur Breaking : जानकारी के अनुसार, मंगलवार को EOW की टीम ने जगदीश सर्वटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर छापा मारा था। जांच के दौरान जब टीम उनके पुश्तैनी घर पहुंची, तो वहां एक संदिग्ध वस्तु दिखी। जब उसे खोला गया, तो सामने बाघ की खाल निकली। EOW ने तत्काल वन विभाग को इस बारे में सूचित किया।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाल को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
Jabalpur Breaking
इधर, EOW की जांच में जगदीश सर्वटे की बेहिसाब बेनामी संपत्ति और ऐशो-आराम की जिंदगी के भी कई प्रमाण मिले हैं। उनके पास महंगी गाड़ियां, आलीशान बंगलों के दस्तावेज और कई करोड़ों की संपत्तियों का रिकॉर्ड मिला है। अब सवाल ये उठ रहा है कि एक सरकारी अधिकारी के पास बाघ की खाल कहां से आई? क्या इसमें कोई बड़ा तस्करी का रैकेट भी शामिल है? इस दिशा में वन विभाग ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, अब यह जांच सिर्फ आय से अधिक संपत्ति तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि वन्यजीव अपराध और तस्करी से भी जोड़कर की जाएगी।