इटारसी। Itarsi News : शहर से 25 किलोमीटर दूर तीखड़-जमानी मुख्य मार्ग पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने एक जीप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है।
Itarsi News : हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर में पीछे लाइट नहीं थी, जिससे जीप ड्राइवर को उसका आभास नहीं हो सका और यह टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एक युवक ने अधिक खून बहने की वजह से दम तोड़ दिया।
सभी घायल बैतूल जिले के शाहपुर के निवासी बताए जा रहे हैं, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर दौड़ते तेज रफ्तार भारी वाहनों की लापरवाही को उजागर कर दिया है।