Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Israel News : हर तरफ बरस रहीं मिसाइलें, तेल अवीव में धमाकों से सहमे लोग, स्कूल-ऑफिस बंद

Israel News : इजराइल : 15 जून से शुरू हुई ईरान-इजराइल जंग के बीच सबसे ज्यादा हमले इजराइल के दूसरे सबसे बड़े शहर तेल अवीव पर हुए हैं। यहां शाम 6 बजे सायरन बजने के बाद महज 3 मिनट में जोरदार धमाका हुआ। मिसाइल आसपास कहीं गिरी थी। सायरन, धमाके और बंकर में छिपने की स्थिति अब आम हो गई है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं। शहर के रेलवे स्टेशन तक खाली पड़े हैं।

Israel News : तेल अवीव की रहने वाली इफरात तबारी कहती हैं, “हर वक्त बूम-बूम-बूम… हर जगह बस धमाके हो रहे हैं।” इजराइली डिफेंस सिस्टम ‘आयरन डोम’ मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर रहा है, फिर भी कुछ मिसाइलें रिहायशी इलाकों में गिर रही हैं।

Israel News : एयरस्पेस बंद होने से डायरेक्ट फ्लाइट्स नहीं चल रहीं। रास्ते में जॉर्डन में भी मिसाइल गिरने की खबर मिली। जॉर्डन के स्थानीय लोग कहते हैं, “हम खुद को 100% सुरक्षित नहीं मान सकते। आसमान में मिसाइलें उड़ती दिखती हैं, और हम भागते हैं।”

Israel News : 13 जून को इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया। उसका दावा है कि ईरान 9 परमाणु बम बना सकता है, जिससे इजराइल का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। इसके बाद ईरान ने तेल अवीव और हाइफा पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से जवाबी हमला शुरू किया। 18 जून को ईरान ने ‘फतह’ हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया। इसकी रेंज 2,000 किमी है और यह सिर्फ 7 मिनट में ईरान से इजराइल पहुंच सकती है।

Israel News : भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन सिंधु’

Israel News : ईरान में मौजूद 10 हजार भारतीयों में से 1500 से ज्यादा छात्र हैं। इन्हें निकालने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। पहले चरण में 110 छात्रों को स्वदेश लाया गया है। वहीं, इजराइल में 85 हजार भारतीय यहूदी और 32 हजार छात्र-नौकरीपेशा लोग हैं।भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों में मौजूद नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories