Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

इरफान खान बनेंगे हिंदू, आर्य होगा सरनेम, कलेक्टर को आवेदन देकर मांगी अनुमति….

भोपाल | भोपाल के जहांगीराबाद में रहने वाले इरफान ने कलेक्टर को आवेदन देकर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई है। 27 वर्षीय इरफान का कहना है कि वह बिना किसी दबाव के यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले 60 दिनों में कन्वर्जन सेरेमनी प्रस्तावित है और वह इस प्रक्रिया के तहत अपना नाम भी बदलेंगे।

धर्माचार्य प्रमोद वर्मा शास्त्री और भागीरथ शास्त्री ने भी कलेक्टर से इस धर्म परिवर्तन की अनुमति मांगी है। इसके बाद इरफान को शुद्धिपत्र मिलेगा और वह खान की जगह आर्य सरनेम अपनाएंगे। इसके बाद कलेक्टर को फिर से आवेदन किया जाएगा और नाम बदलने की सार्वजनिक घोषणा होगी।

इरफान के इस कदम के बाद शहर में हलचल मच गई है। कई मुस्लिम संगठनों और लोगों ने इरफान के घर जाकर उससे मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन वह घर पर नहीं मिले। उनका कहना था कि इरफान का मानसिक संतुलन सही नहीं है और वह आए दिन कुछ न कुछ अनूठी हरकतें करते रहते हैं। इस मामले को लेकर कुछ लोगों का दावा है कि इरफान मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं, और उन्होंने इस्लाम धर्म त्यागने का आवेदन दिया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP News : शराब की हर बोतल पर अब आबकारी विभाग की नजर…..

भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री...

Related Articles

Popular Categories