Indore News : इंदौर : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य गेट के पास मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसने मृतक की पहचान उमेंद्र सिंह ठाकुर के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Indore News : इंदौर की आजाद नगर पुलिस के द्वारा करी गई प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत मारपीट के कारण आई गंभीर चोटों और संभवतः इंटरनल ब्लीडिंग से होना सामने आया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह सामने आया कि उमेंद्र सिंह के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान की, जिनमें से चार आरोपी राम अवतार, बहादुर, साहिल और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Indore News : वहीं, एक आरोपी सुजीत अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उमेंद्र सिंह पर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए लाए गए सरिया की चोरी का संदेह था। इसी शक के आधार पर आरोपियों ने उसे पकड़कर ब्रिज के पास ले जाकर जमकर पीटा। इसके बाद उमेंद्र खुद चलकर पीटीसी गेट तक आया, लेकिन वहीं अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साथ ही, फरार आरोपी सुजीत की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।