Indore News : इंदौर : इंदौर के कुख्यात भूमाफिया रहमत पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को डी कंपनी का गुर्गा बताकर धमकियां देता था और हाल ही में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें रहमत पटेल एक व्यक्ति को धमकाते हुए खुद को दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी का सदस्य बता रहा था।
Indore News : वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने पुष्टि की और खजराना थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचना दी। पुलिस ने रहमत को पकड़कर लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। रहमत पटेल लंबे समय से खजराना इलाके में सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहा था। पुलिस अब उसके खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।