Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Indore News : नवविवाहित कपल का 11 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं…

इंदौर | Indore News : इंदौर के एक नवविवाहित कपल की मेघालय ट्रिप अब रहस्यमयी गुमशुदगी में बदल गई है। कारोबारी राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी बीते 23 मई से मेघालय में लापता हैं। दोनों हनीमून मनाने के लिए निकले थे, लेकिन अब 11 दिन बीत चुके हैं और उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

Indore News : परिजनों ने गंभीर चिंता जताते हुए मेघालय सरकार और वहां के पर्यटक मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पर्यटन के प्रचार में सरकार जितना एक्टिव है, टूरिस्ट की सुरक्षा और जिम्मेदारी में उतनी ही सुस्त है।

लापता कपल की तलाश के लिए प्रशासन ने छह टीमें तैनात की हैं, जो लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। हालांकि, घना कोहरा और लगातार हो रही भारी बारिश सर्च अभियान में बड़ी बाधा बन रही है। अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे राज्य सरकार और केंद्र से अपील कर रहे हैं कि सर्च ऑपरेशन को तेज किया जाए और कपल को जल्द से जल्द सुरक्षित ढूंढा जाए। यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories