Indore News : इंदौर: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी हैं। उन्होंने इंदौर में हाल ही में सामने आए एक चर्चित मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि “बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं।” उनके इस बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
Indore News : मंत्री विजयवर्गीय ने कहा – “हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया उस बेटी ने। हम जब भोपाल, ग्वालियर या अन्य जगह जाते हैं तो लोग इंदौर की उस घटना के बारे में पूछते हैं। बात करने में भी शर्म आती है।”उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को एक रोटी कम खिलाएं, लेकिन **संस्कार जरूर दें।
Indore News : “अगर कोई महिला जिसमें शर्म, ममता और प्यार नहीं हो, केवल शरीर हो… तो वह ‘पूतना’ होती है।”उन्होंने पौराणिक उदाहरण देते हुए कहा कि पूतना वह राक्षसी थी, जो भगवान कृष्ण को ज़हर देने आई थी। “पूतना में न ममता थी, न करुणा, न ही प्रेम। कोई मां अपने बच्चों को मारती है क्या?
Indore News : मंत्री ने नशे को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि सोनम प्रकरण से जुड़े लोग संभवतः नशे के आदी रहे होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो, तो प्रशासन को सूचना दें।
Indore News : “नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है। जहां कुछ लोग मंत्री के बयान को ‘संस्कारों की अहमियत’ बताने वाला मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे महिला विरोधी और संवेदनहीन भी बता रहे हैं।