Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Indore News : अवैध मादक पदार्थ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई….

इंदौर। Indore News : विजयनगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बड़ी नशीले पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया। चेकिंग अभियान के दौरान राजेश उर्फ “दगड़ू” (45) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

Indore News : पुलिस के अनुसार, राजेश खरगोन और आसपास के ग्रामीण इलाकों से यह गांजा इंदौर में सप्लाई करने लाया करता था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पिछले कुछ महीनों से नियमित तस्करी के काम में लिप्त था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी के मामले दर्ज हैं।

विजयनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि राजेश की निशानदेही पर अगले छः-पाँच सप्लाई नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जब्त गांजे की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है।

प्रभारी अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मादक पदार्थ की तस्करी या भंडारण की जानकारी मिलते ही तुरंत विजयनगर थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर सूचना दें। पुलिस का कहना है कि शहर से नशे का लेन-देन पूरी तरह समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Jabalpur High Court : अभिनेता सैफ अली खान को तगड़ा झटका…..

जबलपुर। Jabalpur High Court : भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान...

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

Related Articles

Popular Categories