इंदौर। Indore News : विजयनगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बड़ी नशीले पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया। चेकिंग अभियान के दौरान राजेश उर्फ “दगड़ू” (45) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
Indore News : पुलिस के अनुसार, राजेश खरगोन और आसपास के ग्रामीण इलाकों से यह गांजा इंदौर में सप्लाई करने लाया करता था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पिछले कुछ महीनों से नियमित तस्करी के काम में लिप्त था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी के मामले दर्ज हैं।
विजयनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि राजेश की निशानदेही पर अगले छः-पाँच सप्लाई नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जब्त गांजे की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है।
प्रभारी अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मादक पदार्थ की तस्करी या भंडारण की जानकारी मिलते ही तुरंत विजयनगर थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर सूचना दें। पुलिस का कहना है कि शहर से नशे का लेन-देन पूरी तरह समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।