Indore News : इंदौर : इंदौर ईओडब्ल्यू विभाग ने एक बड़ी सरकार को हानि स्टाम्प ड्यूटी चोरी कर राजस्व की हानि पहुंचाने वाले शहर के तीन बिल्डर और इंदौर रजिस्ट्रार कार्यालय के दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।
Indore News : इंदौर ईओडब्ल्यू विभाग के पुलिस अधीक्षक आर एस यादव ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बायपास पर मेन रोड से लगे प्लाटों की रजिस्ट्री मुख्य रोड की गाइड लाइन को छुपाते हुए मांगलिया गांव पर प्लाट होने का बतलाकर उस गाइड लाइन के हिसाब से इंदौर के रजिस्ट्रार कार्यालय के उप पंजीयक ओर वरिष्ठ पंजीयक के साथ मिलकर तीन बिल्डरों ने यह प्लाटों की रजिस्ट्री करवा ली थी।
Indore News : जिसमें सरकार को 13 करोड़ 32 लाख की हानि हुई। जिसमें विवेक चुघ, मेसर्स एक्सक्लूसिव रियल्टी, हितेन्द्र मेहता, मेसर्स सेवनहार्ट्स बिल्डकॉन एलएलपी, अजय कुमार जैन पिता महेन्द्र कुमार जैन, संजय सिंह, उप पंजीयक, पंजीयक कार्यालय इंदौर और अमरेश नायडू, वरिष्ठ जिला पंजीयक, पंजीयक कार्यालय इंदौर के नाम शामिल है। वही इस मामले में डीएसपी पवन सिंघल को इस पूरे मामले की जांच पुलिस अधिक्षक ने सौंपी थी। जिसके बाद डीएसपी पवन सिंघल ने अपनी पूरी जांच पड़ताल कर सभी सबूतों दस्तावेजों को जुटाकर उनकी जांच के बाद यह एफआईआर पांच लोगों के खिलाफ की गई है।
Indore News : वही इस पूरे मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि अगर ईओडब्ल्यू की तरफ से पत्र मिलता है तो उसे पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जो भी कार्रवाई की जा रही है। वह नियम अनुसार जारी है।