इंदौर | Indore Metro Controversy : इंदौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। यह वीडियो मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारियों का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के बाद करणी सेना ने एक कर्मचारी से मारपीट की, जिसके बाद गांधी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब यह आवश्यक हो गया है कि मेट्रो प्रोजेक्ट सहित हर क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं बाहरी और संदिग्ध तत्व घुसपैठ कर यहां काम न कर रहे हों। महापौर ने कहा कि “ऐसे घुसपैठियों का इलाज यही है कि उनका वेरिफिकेशन हो, अगर वे इंदौर या आसपास के ही निवासी हैं, तभी उन्हें कार्य की अनुमति दी जाए।”
महापौर ने बंगाली कारीगरों के संदर्भ में भी स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सराफा क्षेत्र के कई व्यापारियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली है और बताया कि पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और इंदौर में किसी भी संदिग्ध या घुसपैठिए को काम नहीं करने दिया जाएगा।