इंदौर। नशे में डूबती मां अहिल्या की नगरी एक बार फिर चर्चा में है। शहर के पॉश इलाके में स्थित C21 मॉल के बाहर दो शराबी युवतियों का मारपीट करते हुए वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवतियां पास के एक पब से बाहर निकलते ही आपस में उलझ गईं और मामूली बात पर लात-घूंसे चल गए।
यह घटना एक सप्ताह में दूसरी बार सामने आई है, जब शराब के नशे में युवतियों का ऐसा बर्ताव देखने को मिला है। इससे पहले भी शहर के एक अन्य स्थान पर युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि इंदौर जैसी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान वाली नगरी में इस तरह की घटनाएं लगातार संस्कृति को आघात पहुंचा रही हैं।
फिलहाल विजय नगर थाना पुलिस वायरल वीडियो और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवतियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।